- Advertisement -
Education: राजस्थान के सारे सरकारी स्कूलों के छात्रों को ‘Career Counseling’ दी जाएगी, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दीये गए एक बयान के अनुसार 10वीं कक्षा पास कर चुके विध्यार्तीयो को उनके भविष्य में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ओर हायर एजुकेशन मे आने वाले विषयों के बारे आसानी हो इसलिये सरकार ने ‘करियर काउंसलिंग’ के मदात से छात्रों को उच्च जानकरी देनेका फैसला लिया
- Advertisement -

सभी जिलों के राजकीय विद्यालयों में विभाग की और से 28 जून से पांच जुलाई तक Career Counseling कार्यक्रम की योजना करनेका निर्णय लिया हे| ऐसे में राज्य के सारे माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा प्अरधान अधिकारियों के संस्त के द्वारा 28 जून से पांच जुलाई तक विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस से विध्यार्तीयो को अपना करियर सेलेक्ट करने मे आसान होगी.
यह भी पढ़ें:- अमोनिया गैस लीक होने के करान बिहार मे एक इंसान की हुई मौत
- Advertisement -
यह भी पढ़ें:- पीटीईटी: पंजीयन शुरू 5 जुलाई तक जमा करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Career Counseling विद्यार्थियों को क्यों दिया जा रहा हे?
शिक्षा विभाग के मेम्बर नवीन जैन ने मीडिया को बताया कि दसवीं कक्षा पास होने के बाद विद्यार्थियों की रूचि, क्षमता और अभिवृत्ति तथा उनके ‘करियर लक्ष्य’ को ध्यान में रखते हुए उनमें विषय के सिलेक्शन और समाज विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू करा जा रहा हे|