- Advertisement -
हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राज डेयरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है, फैक्ट्री मे अमोनियम गैस पाइप लीकेज होने के कारन अफरातफरी मच गई, दस से भी जयादा लोग हुए इस हादसे के शिकार कुछ लोगो को करा सदर अस्पताल में भर्ती, डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे और हालात को संभल ने मे लाग गए.
- Advertisement -

गैस की दुर्गंध शहर के कई इलाकों तक फैल ने के कारन तीन-तीन फायर इंजन से गैस लीकेज को रोकने का प्रयास किया गया था, आस पास के लोगों को तोह साँस लेने मे भी दिक्कत होरही थी लेकीन फिलहाल स्तिथि नोर्मल हे ऐसा बतया जा रहा हे ओर राज डेयरी फैक्ट्री मे अमोनिया गैस लीक होने के कारन वहां के कर्मचारियों – मजदौरो के बीच भयंकर भाग्दोड होगयी थी.

इस के बीच कुछ लोग प्रभाव में भी आए. इस पर तीव्र कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन की टीम के द्वारा इनका इलाज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्रोटोकॉल के तहत कराई गयी. डीएम के मुताबिक अब स्थिति पूरी तरह से कण्ट्रोल में है. घबराने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और अगर किसी को कोई परेशानी जैसे सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो सदर अस्पताल में आकर इलाज करा सकते हैं.